देवी जागरण: राज्यमंत्री मनोहर लाल के झींके पर थिरके विधायक

चैत्र नवरात्र के शुभारंभ पर बुधवार को तुवन मंदिर प्रांगण में आयोजित देवी जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ अपने को रोक नहीं सके। उन्होंने झींका (करताल) बजाना शुरू किया तो सदर विधायक भावविभोर होकर नृत्य करने लगे। यह नजारा देख कुछ अन्य श्रद्धालु भी नृत्य करने लगे।

शासन के निर्देश पर 22 से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्र के अवसर पर देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ,देवी गायन, देवी जागरण के सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इसी के तहत तुवन मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा और मंदिर के महंत रामलखनदास सहित कई प्रमुख लोगों ने भाग लिया।

राज्यमंत्री ने बताया कि जनपद के प्रसिद्ध शक्तिपीठों पर देवी गायन व भक्तिगीतों के कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की। सदर विधायक ने कहा कि चैत्र नवरात्र पर प्रदेश सरकार ने 29 मार्च को अष्टमी व 30 मार्च को श्रीरामनवमी के अवसर पर प्रमुख शक्तिपीठ मंदिरों में मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनसामान्य को इससे जोड़ते हुए अखंड रामायण पाठ का आयोजन कराए जाने का निर्णय लिया गया है, इसके क्रम में विभिन्न मंदिरों पर रामायण पाठ का आयोजन कराया जाएगा। 

बुंदेलखंड सांस्कृतिक मंच के कलाकारों व लोकगायकों ने देवी भजन और लोकगीत की प्रस्तुति दी। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह,पयर्टक अधिकारी हेमलता, नगर पालिका परिषद के टैक्स आफीसर राजेंद्र प्रसाद,सुमित कुमार, मनोहर कुशवाहा, वरुण, दीपक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here