ध्वनि भानुशाली बॉलीवुड की फेमस सिंगर्स, ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में शामिल हुई

बॉलीवुड की फेमस सिंगर्स में से एक हैं। इंडस्ट्री में आने के बाद बेहद कम समय में ही उन्होंने अपने पैर जमा लिए। ध्वनि ने कई बेहतरीन गाने गाए हैं। आज भी यदि आप युवा सिंगर्स की प्लेलिस्ट चेक करते हैं तो उनमें ध्वनि के गाने जरूर मिलेंगे। यही नहीं, ध्वनि के गानों ने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं । इतनी छोटी सी उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाना काफी बड़ी बात है। तो चलिए जानते हैं उनके जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।

आज ध्वनि अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 22 मार्च 1998 को मुंबई में हुआ। ध्वनि को बचपन से ही संगीत से काफी लगाव था। उनके अपने पिता विनोद कुमार भानुशाली गुलशन कुमार संगीत से काफी हद तक जुड़े हुए हैं। वह टी-सीरीज में ग्लोबल मार्केटिंग एंड मीडिया पब्लिशिंग के प्रेसिडेंट हैं। पिता से पहले उनके दादा भी संगीत जगत के बड़े संगीतकार थे। ध्वनि ने काफी कम समय में ही फिल्मों में गाना शुरू कर दिया था।

ध्वनि ने साल 2018 में बॉलीवुड में बतौर सिंगर कदम रखा था। उनका पहला गीत “इश्तेहार” फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क से था, जिसमें उन्होंने राहत फतेह अली खान के साथ गाया था।, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था। उस वक्त ध्वनि महज 19 साल की थी। इस गाने के बाद ध्वनि को बॉलीवुड में कई सारे ऑफर मिलने लगे थे। ध्वनि ने इसके बाद कई फिल्मों में अपनी आवाज भी दी थी।

अब आपको बताते हैं ध्वनि के अब तक के सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड के बारे में। ध्वनि का एक गाना वास्ते ने न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी धूम मचा दी थी। ध्वनि के इस गाने के बोल इतने सुंदर थे कि इसने जल्द ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। आपको बता दें कि ध्वनि का यह गाना यूट्यूब पर एक बिलियन से भी ज्यादा बार देखा और सुना गया है। यही नहीं, उनका यह गाना  ग्लोबल टॉप 100 लिस्ट में शामिल हो गया है। इस रिकॉर्ड के बाद ध्वनि इतिहास रचने वाली पहली भारतीय महिला आर्टिस्ट बन गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here