दिग्विजय सिंह बोले- खतरा हिंदू-मुसलमान को नहीं मोदी और ओवैसी को है

मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (former cm digvijay singh) अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बाद फिर दिग्विजय सिंह ने जो बयान दिया है उससे राजनीति गरमा सकती है. सिहोर में किसान पदयात्रा कार्यक्रम के समापन के दौरान टाउन हॉल में दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक स्टडी के मुताबिक देश में हिंदुओं के मुकाबले मुसलमानों की जन्मदर लगातार घट रही है और 2028 तक हिंदू औऱ मुसलमानों की जन्मदर बराबर हो जाएगी. बीजेपी हिंदुओं को गुमराह करने का काम कर रही है और यही काम मुसलमानों के लिए ओवैसी कर रहे हैं.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘ये कहते हैं कि मुसलमान 4-4 बीवी कर लेते हैं. दर्जनों बच्चे पैदा कर लेते हैं. और 10-20 साल बाद मुसलमान बहुसंख्यक हो जाएंगे और हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे. मैं चुनौती देता हूं जो भी मुझसे चर्चा करना चाहें कर लें.

2028 तक जनसंख्या स्थिर हो जाएगी

दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज एक रिपोर्ट आई है, जिसमें सेंसेस रिपोर्ट के आधार पर स्टडी किया गया है कि 1951 से लेकर आज तक मुसलमानों की जन्मदर जितनी तेजी से घट रही है उतनी तेजी से हिंदुओं की जन्मदर नहीं घटी है, लेकिन आज भी मुसलमानों की जन्मदर 2.7 है और हिंदुओं की 2.3 है यानि कि परिवार में 2.3 परिवार आ जाता है, उनका 2.7 है, लेकिन जिस प्रकार से जनसंख्या की जन्मदर घट रही है. 2028 तक हिंदुओं की और मुसलमानों की जन्मदर बराबर हो जाएगी औऱ उस समय पूरे देश में जनसंख्या स्थिर हो जाएगी.

‘किसी को खतरा नहीं सिर्फ मोदी जी और ओवैसी जी को खतरा है’

उन्होंने कहा जो भी बढ़ोतरी होगी वो 2028 तक होगी. उसके बाद नहीं होगी. पूर्व सीएम ने कहा कि आज मुसलमानों को खतरा बताकर हिंदुओं को गुमराह किया जाता है, और दूसरी तरफ एक ओवैसी साहब है जो मुसलमानों को खतरा बताकर वोट कमाना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी जी हिंदुओं को खतरा बताते हैं, ओवेसी जी मुसलमानों को खतरा बताते हैं. न हिंदुओं को खतरा है और न मुसलमानों को खतरा है, खतरा है तो मोदी जी और ओवैसी जी को खतरा है.

दिग्विजय सिंह का ये बयान उस वक्त पर आया है जब पूरे देश में जनसंख्या नीति, लव जेहाद औऱ धर्मांतरण को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है. ऐसे में दिग्विजय सिंह का ये बयान एक बार फिर से राजनैतिक सरगर्मी पैदा कर सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here