कन्नौज में डिंपल यादव की हुंकार, बोलीं-सरकार बदलने का समय आ गया है

कन्नौज। सपा के आह्वान पर बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में की जा रही साइकिल यात्रा को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व जिले की पूर्व सांसद डिंपल यादव ने हरी झंडी दिखाई। अपने लोकसभा क्षेत्र कन्नौज में तिर्वा रोड स्थित पार्टी कार्यालय से समाजवादी रथ पर सवार डिंपल यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार आप लोगों को डराने, धमकाने, दबाने का काम कर रही है। आज बच्चियां घर से निकलने में डरती हैं। उत्तर प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है। सरकार केवल छिपाने का कार्य कर रही है। डिंपल ने दहाड़ते हुए कहा कि विकास को ठोंकने वाली सरकार को अब ठोंकने का समय आ गया है। ऐसे में ऐसी निकम्मी सरकार को हटा देना चाहिए। इसके लिए सभी को आगे आना होगा एकजुट होना होगा। कन्नौज को समाजवादी कभी नहीं छोड़ेंगे।  

साइकिल यात्रा को रवाना करने के बाद दोबारा पार्टी कार्यालय आई पूर्व सांसद डिंपल यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में विकास का मुद्दा ही रहेगा। समाजवादी पार्टी विकास के सहारे पूरा चुनाव लड़ेगी। समाजवादी का काम किसी को जाति व धर्म में फंसा कर उसका दोहन करना नहीं है। प्रत्याशियों की घोषणा के बारे में उन्होंने कहा कि अभी इसमें काफी समय है राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्तर से या निर्णय लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधि कोई भी आए उन्हें जनता चुनती है। कन्नौज में विकास कार्यो पर कहा कि अधूरे पड़े सारे कार्य जनता के हैं, जनता का पैसा है ऐसे में जनता का ही काम होना चाहिए। जनता के काम को रोकने वाली सरकारें निकम्मी होती हैं। ऐसी सरकारों को हटाने के लिए समाजवादी अपने घरों से बाहर निकल चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here