मुनाफा घटने के बाद डिज्नी में छंटनी की तैयारी

दुनिया भर के अपने दफ्तरों, पार्कों और मनोरंजन जगत से जुड़े उपक्रमों में करीब एक लाख 90 हजार कर्मचारियों को रोजगार देती रही कंपनी डिज्नी के बीती तिमाही के नतीजों ने इसे हिलाकर रख दिया है। कंपनी के सीईओ बॉब चेपक ने अपने कर्मचारियों को एक मेल के जरिये कंपनी में छंटनी के बादल मंडराने का संकेत दे दिया है। और, इस छंटनी में कुछ नाम कंपनी के मुंबई दफ्तर के भी बताए जाते हैं। सूत्र बताते हैं कि फिल्म ‘कठपुतली’ की खरीद में मोटी रकम खर्च करने वाले कुछ अधिकारी कंपनी प्रबंधन के सीधे निशाने पर हैं।

शेयरों में भारी गिरावट
नेटफ्लिक्स के मुनाफे में गिरावट के चलते इसके शेयरों में साल की शुरुआत में आई जबरदस्त गिरावट के बाद इस बार झटका डिज्नी को लगा है। कंपनी के शेयरों में पिछली तिमाही के नतीजे आने के बाद 40 फीसदी के करीब गिरावट आने के चलते दुनिया भर में डिज्नी के दफ्तरों में हड़कंप सी हालत है। हालांकि बाद में इन शेयरों में करीब पांच फीसदी का सुधार भी हुआ लेकिन पानी अब सिर से ऊपर जा चुका है, ऐसा कंपनी के शीर्ष प्रबंधन ने भी मान लिया है। कंपनी अगले साल के राजस्व और मुनाफे को लेकर बेहतर कदम उठा तो रही है पर कंपनी के शेयरों में निवेश करने वालों का भरोसा डिगा हुआ है।

नई भर्तियों पर पूरी तरह रोक
डिज्नी की आर्थिक हालात खराब होने के पीछे कुछ बड़ी कंपनियों का स्वामित्व हासिल करने में खर्च हुई रकम के अलावा कंपनी के आर्थिक प्रबंधन पर भी विशेषज्ञों ने टिप्पणियां की हैं। कंपनी ने इसी के चलते अब नई भर्ती पर पूरी तरह रोक लगा दी है और कंपनी की अलग अलग शाखाओं में मोटा वेतन ले रहे उन अधिकारियों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है जिनके फैसलों से हाल के दिनों में कंपनी को काफी नुकसान पहुंचा। जांच के दायरे में आया ऐसा ही एक निर्णय कंपनी के मुंबई स्थित कार्यालय की तरफ से हॉटस्टार पर शुरू किए ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ का है।

हॉटस्टार की खरीद जांच के घेरे में
डिज्नी के स्वामित्व में आने के बाद फॉक्स स्टार स्टूडियोज के तमाम शीर्ष अधिकारियों की छुट्टी इसीलिए की गई थी कि उन्होंने हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज निर्माताओँ के साथ मिलकर कंपनी को आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान पहुंचाया। इन दोनों निर्माताओं ने इसके बदले में संबंधित अधिकारियों को काफी लाभ भी पहुंचाया था। इसी तर्ज पर इस साल हो रही ऑडिट में पाया गया है कि कंपनी के मौजूदा प्रबंधन ने तमाम हिंदी फिल्मों की खरीद से पहले उनके बारे में ठीक से पड़ताल नहीं की। जानकारी के मुताबिक प्लेटफॉर्म पर हालिया रिलीज फिल्म ‘कठपुतली’ को केस स्टडी के रूप में लेते हुए उन लोगों की पहचान की जा रही है जिन्होंने फिल्मों की लागत से कहीं ज्यादा रकम देकर उनके सीधे ओटीटी प्रसारण के अधिकार खरीदे।

सीईओ ने भेजा स्पष्ट संदेश
डिज्नी के सीईओ बॉब चेपक ने इस बारे में अपने कर्मचारियों व अधिकारियों को स्पष्ट संदेश भेजा है। संदेश के मुताबिक, ‘कंपनी अपने प्रदर्शन की सघन समीक्षा कर रही है और कुछ स्टाफ की कमी इस समीक्षा का हिस्सा है। हालांकि, इसके चलते गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और न ही कंपनी की अजेय संगठित शक्ति पर कोई आंच आने दी जाएगी। लेकिन, हमें तय करना होगा कि कंपनी में निवेश होने वाली रकम से न सिर्फ दर्शकों को फायदा पहुंचे बल्कि इससे कंपनी को भी मुनाफा होना चाहिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here