दिव्या अग्रवाल बनी बिग बॉस OTT की विनर, निशांत बने फर्स्ट रनरअप

6 हफ्ते पहले शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss OTT Grand Finale) 18 सितंबर को हुआ, जहां सभी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए ट्रॉफी पर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने अपना कब्जा जमाया। बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट कर रहे थे, और फिनाले में दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट, राकेश बापट, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल के बीच टक्कर थी। बता दें कि विनर को ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख रुपये विनिंग अमाउंट मिला है। एक ओर जहां दिव्या ने शो जीता तो वहीं निशांत फर्स्ट और शमिता सेकेंड रनर अप रहे। गौहर ने दिव्या को बधाई देते हुए ट्वीट भी किया है।

कब हुई थी बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत
याद दिला दें कि 8 अगस्‍त को रात 8 बजे बिग बॉस ओटीटी का आगाज हुआ था। बीते कई सीजन्स को जहां सलमान खान होस्ट करते आ रहे थे तो वहीं बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर ने होस्ट किया था। हर संडे का वार एपिसोड में करण जौहर, 8 बजे आते थे, जबकि बाकी 6 दिन एपिसोड्स शाम को सात बजे टेलीकास्ट होता था।

कौन कौन थे कंटेस्टेंट्स
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी में कुल 13 कंटेस्टेंट्स नजर आए थे। इन कंटेस्टेंट्स के नाम राकेश बापट, जीशान खान, मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, नेहा भसीन, मूस जटाना, अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल और रिद्धिमा पंडित हैं।

कब कौन हुआ एलिमिनेट
बिग बॉस ओटीटी के पहले हफ्ते ही उर्फी जावेद शो से बाहर हो गई थीं। इसके बाद करण नाथ और रिद्धिमा का सफर खत्म हुआ। वहीं जीशान को नियमों का उल्लंघन करने के चलते बेघर किया गया था। वहीं बाद में मिलिंद गाबा, अक्षरा सिंह और नेहा भसीन शो से बाहर हो गए थे। 

गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी के खत्म होने के बाद अब जल्दी ही बिग बॉस 15 की शुरुआत होगी। बिग बॉस 15 को सलमान खान होस्ट करेंगे। बिग बॉस 15 का प्रीमियर 3 अक्टूबर को रात  9 बजे होगा। बिग बॉस 15, सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे प्रसारित होगा, जबकि शनिवार- रविवार को वीकेंड का वार रात 9 बजे टेलिकास्ट होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here