मेरठ में लगेगा डीएम का जनता दरबार ,सुनेंगे फरियाद, जानें आज की हलचल

मेरठ, जेएनएन। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मेरठ में सदर तहसील में आज समाधान दिवस का आयोजन होगा। जिसमें जिलाधिकारी के दरबार में फरियाद सुनी जाएगी। समाधान भी होगा। इसका समय सुबह 10 बजे से होगा।

शहीद मंगल पांडे महिला कालेज में रोवर रैंजर्स प्रशिक्षण शिविर सुबह 11 बजे से शुरू होगा। शहीद मंगल पांडे महिला कालेज के अंग्रेजी विभाग में निबंध प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे से होगी। द आर्यन स्कूल में आज फुटबाल का रोमांच रहेगा। यहां चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। अपनी मांगों को लेकर कैंट बोर्ड कर्मचारी आंदोलन की राह पर हैं।

कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन सुबह 11 बजे से छावनी परिषद कार्यालय में शुरू होगा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री सतीश सराफ आज मेरठ शहर में रहेंगे। वे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शेखो पेट्रोल पंप पर वे मेरठ महानगर कार्यकारिणी के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान उनका पेट्रोल पंप पर ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा स्वागत किया जाएगा। श्री प्रबंधकारिणी कमेटी दिगंबर जैन बिरादरी मेरठ शहर की त्रिवाॢषक चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन पत्र जमा कराने की कार्रवाई होगी। इसका अंतिम समय शाम 7:30 बजे रखा गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here