टल टनल की सुरक्षा बढ़ी, 30 जवान तैनात, टनल के अंदर ओवर स्पीड के उल्लंघन को पकड़ने के लिए डॉप्लर रडार लगाए गए

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग को उड़ाने की चीन की धमकी के बाद अब पुलिस ने अटल टनल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। टनल की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कुल्लू पुलिस की ओर से पलचान से साउथ पोर्टल और टनल में 30 से भी ज्यादा जवान लगाए हैं, जो टनल के बाहर हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। इसके साथ टनल में हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती भी बढ़ा दी है। टनल के अंदर बिना कारण गाड़ी रोकने पर मनाही रहेगी। इसकी अवहेलना करने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा।

इसके साथ ही टनल के कंट्रोल रूम में कुल्लू और लाहौल-स्पीति पुलिस के जवान तैनात हैं। टनल में तेज रफ्तार से वाहन चलाने के मामले सामने आने के बाद अब टनल के अंदर ओवर स्पीड के उल्लंघन को पकड़ने के लिए डॉप्लर रडार लगाए गए हैं। बीआरओ भी इसके लिए कंट्रोल रूम बना रहा है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने भी सुरक्षा की दृष्टि से टनल का निरीक्षण किया। एसपी ने कहा कि टनल के अंदर पुलिस के बाइक राइडर तैनात हैं जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस की ओर से पलचान पुल पर नाका लगाया गया है, जो 24 घंटे जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here