डोटासरा का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ‘महंगाई- बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए ओबीसी अपमान का राग छेड़ा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने का विरोध कांग्रेस पार्टी पूरे देश भर में कर रही है। कांग्रेस के नेता बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ हर जगह जुबानी हमला कर रहे हैं। देशभर में सत्याग्रह आंदोलन कर केंद्र सरकार की आलोचना का सिलसिला जारी है। वहीं, राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

भाजपा के ओबीसी मुद्दे को लेकर डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी के नेता ओबीसी अपमान का जुमला उछाल रहे हैं। उनका कहना है कि राहुल गांधी ने ओबीसी समाज से आने वाले उद्योगपतियों को चोर और भ्रष्टाचारी कहकर ओबीसी समाज का अपमान किया है, जबकि इसमें जरा सी भी सच्चाई नहीं है। कांग्रेस हर वर्ग को लेकर चलने वाली पार्टी है। गोविंद डोटासरा ने कहा कि हमारे दो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल ओबीसी समुदाय से आते हैं, मैं खुद ओबीसी समुदाय से हूं और कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष हूं। ये बात सीएम गहलोत भी पहले बता चुके हैं। 

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ललित मोदी, नीरव मोदी और विजय माल्या कब से ओबीसी समुदाय से हो गए। राहुल गांधी ने अपने बयान में किसी जाति का नाम तो लिया ही नहीं। उन्होंने कहा था कि जितने भी घोटालेबाज, भ्रष्टाचारी हैं और जो देश छोड़कर भाग गए हैं उन सभी के सरनेम मोदी क्यों हैं?  बीजेपी देश महंगाई-बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए बेवजह ओबीसी समुदाय को मुद्दा बना रही है।

संसद में कोई सवाल न पूछे
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी ने केवल सवाल उठाया था कि गौतम अडानी और प्रधानमंत्री के बीच 20 हजार करोड़ का क्या कनेक्शन है। इस बात को मुद्दा बनाकर एक महीने में ही उनकी संसद सदस्यता समाप्त करा दी गई। अब उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस भी दिया गया है, जबकि दिल्ली में आज भी कई ऐसे पूर्व सांसद हैं जो लंबे समय से सरकारी बंगलों में रह रहे हैं। भाजपा चाहती है कि संसद में कोई उनसे सवाल न पूछे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here