इलेक्ट्रिक स्कूटरों के चालकों को नहीं लेना होगा ड्राइविंग लाइसेंस (DL)

ड्राइविंग एक बेहद ही ख़ास अनुभव होता है, लेकिन कई बार लोग लाइसेंस न होने के कारण इस अनुभव से वंचित रह जाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा ही है तो इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां, देश में कई ऐसे वाहन हैं, जिन्हें चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस (DL) की जरूरत नहीं है। इस समय देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ी है और इस सेग्मेंट में एक से बढ़कर एक विकल्प भी उपलब्ध हैं। 


आज हम आपको अपने इस लेख में उन किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बताएंगे जो न केवल कीमत में कम हैं, बल्कि बेहतर ड्राइविंग रेंज भी प्रदान करते हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सबसे ख़ास बात ये है कि इन्हें चलाने के लिए आपको न तो ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत है और न ही व्हीकल रजिस्ट्रेशन की, तो आइये जानते हैं इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में-


hero electric flash

1. Hero Electric Flash LX: 


हीरो इलेक्ट्रिक देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है। यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि इसका हीरो मोटोकॉर्प से कोई संबंध नहीं है। कंपनी की Flash LX आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। इसमें कंपनी ने 250W की क्षमता का इलेकट्रिक मोटर और 51.2V / 30Ah की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस स्कूटर के लिए न तो ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए और न ही रजिस्ट्रेशन। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है और इसकी ड्राइविंग रेंज 85 किलोमीटर है। इसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। 


2. Lohia Oma Star Li: 


लोहिया मोटर की तरफ से पेश की जाने वाली ओमा स्टार ली हमारी इस सूची की अगली स्कूटर है। टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा होने के नाते इसके लिए भी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन जैसे दस्तावेजों की कोई जरूरत नहीं है। इसमें 250W का इलेक्ट्रिक मोटर और 30Ah का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर अधिकतम 100 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है और इसे फुल चार्ज होने में तकरीबन 3 घंटे का समय लगता है। इसमें ड्रम ब्रेक्स के साथ हाइड्रोलिक टेलेस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। 


कीमत: 51,750 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
ड्राइविंग रेंज: 100 किलोमीटर


ampere reo

3. Ampere Reo Elite:


एम्पीयर व्हीकल्स मूल रूप से ग्रीव्स का ब्रांड है और कंपनी लंबे समय से घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की सफल बिक्री कर रही है। कंपनी ने हाल ही में Reo Elite को लॉन्च किया था। इसमें 48V-27Ah की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड वाली ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे तक का समय लगता है। ये स्कूटर कुल 4 रंगों में आती है, जिसमें ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी रेड, ग्लॉसी ब्लू शामिल है। कंपनी इसकी बैटरी पर 1 साल की वारंटी देती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here