जम्मू कश्मीर में ड्रोन से कोरोना वैक्सीन पहुंचाने का परीक्षण सफल

जम्मू कश्मीर के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल को मजबूत बनाते हुए ड्रोन से वैक्सीन और दवाएं पहुंचाने की कवायद शुरू हो गई है। इन क्षेत्रों में समय पर वैक्सीन और दवाओं सहित चिकित्सा स्टाफ के न पहुंचने से मरीजों की जान पर बनी रहती है। पीएमओ में मंत्री डा. जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में शनिवार को सीएसआईआर- इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इंटिग्रेटेड मेडिसिन (आईआईआईएम) जम्मू से सरकारी एसडीएच मढ़ तक ड्रोन से इसका ट्रायल किया गया।

आईआईआईएम जम्मू से मढ़ के लिए ड्रोन वैक्सीन लेकर रवाना हुआ। यह ड्रोन 20 किलोग्राम तक भार उठाने में सक्षम है और इसकी पांच सौ मीटर की ऊंचाई तक उड़ने की क्षमता है। ट्रायल के सफल होने के बाद सभी जिला प्रशासनों से उन क्षेत्रों की सूची मांगी गई है जिसमें ड्रोन से वैक्सीन या दवाएं भेजने की संभावनाएं हों। जम्मू कश्मीर में डोडा, किश्तवाड़, रामबन, राजोरी, रियासी, पुंछ, कुपवाड़ा, अनंतनाग जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में वैक्सीन पहुंचाना मुश्किल हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here