Ducati ने इलेक्ट्रिक रेस बाइक v21L को किया लांच

Ducati MotoE (डुकाटी मोटोई) इलेक्ट्रिक रेस बाइक पहली बार ट्रैक पर पहुंची है। इस हाई परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल को मिसानो वर्ल्ड सर्किट मार्को साइमनसेली में आधिकारिक डुकाटी राइडर और टेस्ट राइडर, मिशेल पिरो ने चलाई।

डुकाटी मोटोई इलेक्ट्रिक रेस बाइक के प्रोटोटाइप को “V21L” कोडनेम दिया गया है। मशीन को डुकाटी कोर्स टीम और डुकाटी आर एंड डी इंजीनियरों द्वारा मिलकर तैयार किया गया है। इसे डेव्लप करने की प्रक्रिया के दौरान उभरने वाली सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों में बैटरियों का आकार, वजन और रेंज शामिल है।

बेहतर परफॉर्मेंस, वजन कम करने और पावर की लगातार डिलीवरी पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा डुकाटी ने एक बेहतर कूलिंग सिस्टम के विकास पर भी ध्यान दिया है।

इस साल की शुरुआत में, डुकाटी ने डोर्न स्पोर्ट्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और साल 2023 से FIM Enel MotoE (एफआईएम एनल मोटो-ई) विश्व कप के लिए इलेक्ट्रिक रेस मोटरसाइकिलों का एकमात्र आपूर्तिकर्ता बन गया है।

फिलहाल Energica की Ego Corsa रेस बाइक का इस्तेमाल सभी टीमें कर रही हैं। हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी डोर्न स्पोर्ट्स के साथ अपनी साझेदारी को रिन्यू नहीं करेगी। इसका 4 साल का कॉन्ट्रेक्ट साल 2022 में खत्म हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here