लंबे समय से बंद पड़े बाबा वैद्यनाथ दरबार खोले जाने की मांग को लेकर,लोगो ने किया देवघर बंद का आह्वान

लंबे समय से बंद पड़े बाबा वैद्यनाथ दरबार खोले जाने की मांग को लेकर अब सभी लोगों को आक्रोश फूटता जा रहा है। पण्डा धर्मरिक्षणी सभा की ओर से बाबा वैद्यनाथ मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की मांग को लेकर सोमवार को देवघर बंद का आह्वान किया गया है। कोविड-19 के कारण लगातार दो वर्षों से विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले के साथ भादो मेला सहित अन्य किसी भी प्रकार के मेले का आयोजन बाबा मंदिर बंद रहने के कारण नहीं हो पाने की वजह से यहां के सभी प्रमुख संगठनों ने भी बंद को समर्थन देने की घोषणा कर दी है।

शनिवार रात केशरवानी आश्रम में बंद को लेकर आहूत सामूहिक बैठक में सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेते हुए बंद का समर्थन करने की घोषणा की। बंद को लेकर सबों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कोई भी जबरदस्ती नहीं करेंगे। आह्वान के बावजूद दुकानें खुली रखने वालों को चिह्नित करते हुए उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। बंद के दौरान किसी भी प्रकार की हुड़दंगी की कोशिश करने वालों से सख्ती से निबटे जाने की भी घोषणा की गयी है। बताते चलें कि बाबा मंदिर खोले जाने को लेकर कई बार डीसी से लेकर मुख्यमंत्री तक से मुलाकात करने के बावजूद हमेशा आश्वासन ही मिलता रहा, लेकिन बाबा वैद्यनाथ मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए अभी तक नहीं खोला गया। ऐसे में देवघर की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है।

अंतत: पण्डा धर्मरिक्षणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर के आह्वान पर शुक्रवार को पुरोहितों के साथ व्यापारियों की ओर से बाबा मंदिर के सभी द्वारों पर धरना-प्रदर्शन करते हुए अविलंब बाबा मंदिर खोलने की मांग सरकार से की गयी। बाबा वैद्यनाथ मंदिर सिंह द्वार के बाहर सैकड़ों की संख्या में जुटे पुरोहितों ने एक स्वर में बाबा वैद्यनाथ मंदिर अविलंब खोलने की मांग की थी। बाबा मंदिर खोले जाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन में सूबे के पूर्व मंत्री सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राज पलिवार सहित पार्षद रहे राकेश नरौने उर्फ सुग्गा नरौने, भाजपा नेता नागेन्द्र नाथ बलियासे सरीखे लोग भी पहुंच गए। सबों ने धरना स्थल पर बैठकर बाबा मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए अविलंब खोले जाने की मांग की। उसी दिन महामंत्री की ओर से घोषणा की गयी थी कि अगर अब भी सरकार की ओर से बाबा मंदिर खोले जाने का निर्णय नहीं लिया जाता है तो सोमवार को सांकेतिक रूप से देवघर बंद होगा। आंदोलन को और धारदार बनाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर व्यापारियों ने स्वत:स्फूर्त दुकानें बंद करते हुए सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन भी किया था।

देश के सभी बड़े धार्मिक स्थल खुले, झारखंड में बंद क्यों : कार्तिक

पण्डा धर्मरिक्षणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने कहा है कि जब देशभर के सभी बड़े धार्मिक स्थानों को आम श्रद्धालुओं के लिए कोविड गाईडलाइन के तहत खोल दिया गया है तो फिर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ मंदिर को किन कारणों से बंद रखा गया है। सरकार अविलंब श्रद्धालुओं की आस्था के साथ देवघर की चौपट हो चुकी अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए बाबा मंदिर खोलने का आदेश दें। कहा कि लंबे समय से बाबा वैद्यनाथ मंदिर बंद रहने के कारण आम श्रद्धालुओं हेतु खोलने की मांग काफी दिनों से कर रहे हैं, लेकिन किसी भी स्तर पर इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखायी गयी। ऐसे में श्रद्धालुओं व देवघरवासियों के हितों के लिए धरना का आह्वान किया, जिसमें हजार से भी अधिक लोगों का जुटान हुआ। उन्होंने बाबा मंदिर अविलंब खोलने के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देवघरवासियों को पूजा की अनुमति प्रदान करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। कहा है कि अगर सरकार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर स्थानीय लोगों को नियम के अनुसार पूजा की अनुमति प्रदान करती है तो पण्डा धर्मरिक्षणी सभा का पूरा सहयोग प्रशासन व सरकार को रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here