कार की सनरूफ से निकलकर डांस कर रही थी दुल्‍हन, पलक झपकते ही मातम में बदला शादी का जश्‍न

मुजफ्फरनगर। शादी के जोड़े में ब्‍लैक चश्‍मा लगाए दुल्‍हन हाईवे पर कार के सनरूफ से निकलकर डांस कर रही थी। दुल्‍हन के साथ ही सड़क पर दर्जनों बाराती भी डांस में मशगूल थे, तभी एक तेज रफ्तार कार आती है दर्जनों लोगों को रौंदते हुए निकल जाती है। दुल्‍हन के साथ डांस कर रहे कई लोग हवा में उछलते हुए दूर जाकर ग‍िरते हैं और शादी का जश्‍न मातम में बदल जाता है। दिलदहला देने वाली इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। दुल्‍हन के डांस का वीडियो बना रहे किसी शख्‍स के मोबाइल में पूरी घटना कैद हो गई।

दुल्हन अपनी कार की सनरूफ से बाहर निकलकर कर रही थी डांस

उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की है। सिंचाई विभाग के कर्मचारी अंशुल की बरात सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर से शेरनगर गांव में गई थी। इस दौरान हाईवे पर बरात की चढ़त हो रही थी। दुल्हन अपनी कार की सनरूफ से बाहर निकल के डांस कर रही थी। उसके दोस्त-रिश्तेदार धीमे-धीमे चल रही कार के साथ नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे। हाईवे पर गांव बीबीपुर के पास तेज रफ्तार कार बारातियों में जा घुसी। इससे वहां कोहराम मच गया। तेज रफ्तार कार ने एक दर्जन से भी ज्‍यादा लोगों को रौंद दिया।

एक व्‍यक्‍ति की मौत, 13 बाराती घायल

कार की टक्‍कर से कई लोग हवा में उछलते हुए दूर सड़क पर जाकर ग‍िरे। हादसे में 13 बाराती घायल हो गए हैं। इसके अलावा एक शख्‍स की मौत हो गई है। हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची नई मंडी पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक व्‍यक्‍ति का नाम प्रमोद बताया जा रहा है। मृतक व सभी घायल गांव बहादरपुर के रहने वाले हैं।

शादी में हर्ष फायरिंग में दूल्‍हे को लगी गोली

उधर, तिवाती थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक गोली दूल्‍हे को लग गई। गोली लगने से दूल्‍हा गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे मेरठ अस्‍पताल भेजा गया, जहां से उसे दिल्‍ली के लिए रेफर कर दिया गया। दूल्हे के मामा द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलाई गई थी। मामले में पुलिस ने किसी तरह की सूचना से इनकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here