न्यूजीलैंड में भूकंप के बड़े झटके से कांपी धरती, अब सुनामी के लिए अलर्ट जारी

न्यूजीलैंड के उत्तर में स्थित केरमाडेक द्वीप समूह में गुरुवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। वैज्ञानिकों ने अब सुनामी की चेतावनी भी दी है। 

तुर्किये और सीरिया में भूकंप ने मचाई थी तबाही
पिछले महीने तुर्किये और सीरिया में विनाशकारी भूकंप में 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो लाख से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके चलते करीब 90 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे। 47 हजार से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। स्कूलों, अस्पतालों और अन्य चिकित्सा, मातृत्व और शैक्षिक सुविधाओं सहित आवश्यक सेवाएं भूकंप की वजह से नष्ट हो गईं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here