EC ने लगाया प्रचार करने पर बैन, विरोध में धरने पर बैठीं ममता बनर्जी ने बनाई पेंटिंग

पश्चिम बंगाल में इस वक्त चुनावी माहौल है। सभी दल चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की रैलियों पर प्रतिबंध लगाकर उन्हें तगड़ा झटका दिया है। वहीं, चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी आज महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने धरने पर बैठ गई हैं।

इस दौरान ममता पेंटिंग बनाती हुई दिखाई दीं। हालांकि पेंटिंग में उन्होंने किस चीज की पेंटिंग बनाई यह साफ साफ पता नहीं चला।

मालूम हो कि चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी की सभी रैलियों पर 12 अप्रैल रात आठ बजे से 13 अप्रैल रात 8 बजे तक के लिए प्रतिबंध लगाया है। टीएमसी इस फैसले को लेकर आज शाम को चुनाव आयोग से मुलाकात करेगी।

वहीं, भारतीय सेना की 6 परिचालन कमांडों में से एक पूर्वी कमांड के एक अधिकारी ने कहा कि, ‘हमें सुबह 9.40 बजे टीएमसी से कोलकाता के गांधी मूर्ति के लिए अनापत्ति पत्र (एनओसी) के लिए एक आवेदन मिला, क्योंकि यह क्षेत्र सेन के अधिकार क्षेत्र में आता है। लेकिन अभी यह प्रक्रिया में है और अभी तक एनओसी जारी नहीं हुई है।’ बता दें कि गांधी मूर्ति जहां, ममता धरने पर बैठी है वह क्षेत्र सेना के अधिकार क्षेत्र में आता है और वहां किसी भी प्रकार के कार्य के लिए सेना की अनुमति लेना अनिवार्य है।

क्यूं लगा बैन

दरअसल ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग ने उनके हिन्दू-मुस्लिम बयान को लेकर कार्रवाई की है। उनपर हुगली में एक चुनावी जनसभा के दौरान सांप्रदायिक मसले पर सरेआम वोट मांगने का आरोप है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here