जैकलीन फर्नांडीज की जमानत याचिका का ईडी ने किया विरोध

ईडी ने शनिवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई सुनवाई में कोर्ट में अपना जवाब दिया और कहा कि, “जैकलीन कोई साधारण व्यक्ति नहीं है, बल्कि एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जिसके पास बहुत सारे पैसे हैं और इसलिए उनका कद प्रभावी और काफी ऊंचा है.” ईडी ने यह भी कहा कि उन्होंने देश छोड़कर भागने की भी योजना बना ली थी जो असफल हो गई, क्योंकि उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया था, जिस वजह से उनका प्लान फेल हो गया और वो भागने में सफल नहीं हो सकीं. 

जैकलीन फर्नांडिस को मिली कोर्ट से राहत

बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को इस मामले में फर्नांडीज की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ा दी है जिससे फर्नांडिस को बड़ी राहत मिली है. नियमित जमानत पर सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने कहा कि इस मामले में ईडी ने जैकलीन की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल कर दिया है. हालांकि, अदालत ने मामले को 10 नवंबर के लिए टाल दिया और अभिनेत्री की अंतरिम जमानत की समय सीमा भी बढ़ा दी. अदालत ने ईडी को सभी पक्षों को चार्जशीट और अन्य प्रासंगिक दस्तावेज उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने आखिरी तारीख को जैकलीन की नियमित जमानत याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया था और उन्हें 50,000 रुपये के जमानत बांड पर अंतरिम जमानत दी थी. 17 अगस्त को दिल्ली की एक अदालत में चंद्रशेखर के खिलाफ मामले में जांच एजेंसी द्वारा दायर एक पूरक आरोप पत्र में फर्नांडीज को आरोपी कहा गया था.

ईडी की पूछताछ में जैकलीन ने किया था खुलास

ईडी के पहले के आरोप पत्र के अनुसार, फर्नांडीज और एक अन्य अभिनेत्री नोरा फतेही ने पूछताछ में बताया था कि उन्हें गिफ्ट के तौर पर बीएमडब्ल्यू कारों के टॉप मॉडल मिले, जो आरोपियों से मिला सबसे महंगा उपहार था.

ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि “जांच के दौरान, जैकलीन फर्नांडीज के बयान 30 अगस्त, 2021 और 10 अक्टूबर, 2021 को दर्ज किए गए थे. जैकलीन ने कहा था कि, उन्हें गुच्ची कंपनी के तीन डिजाइनर बैग और जिम में पहनने के लिए दो गुच्ची के उपहार मिले. लुई वुइटन के जूतों की एक जोड़ी, हीरे के झुमके के दो जोड़े और बहुरंगी पत्थरों का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज़ ब्रेसलेट. उन्हें एक मिनी कूपर भी मिला जिसे उन्होंने वापस कर दिया.

जैकलीन ने सुकेश पर लगाए थे आरोप

फर्नांडिस की दायर याचिका में कहा गया है कि, भले ही उन्होंने कभी भी गिफ्ट लेने से इनकार नहीं किया, लेकिन उन्हें इस बात का थोड़ा भी अंदेशा नहीं था कि ये गिफ्ट्स किसी तरह की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. उन्होंने बताया था कि सुकेश की धोखेबाजी और दोहरे चरित्र के कारण उन्हें बड़ी कठिनाई के दौर से गुजरना पड़ा और काफी तकलीफें उठानी पड़ीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here