शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, 26 सितंबर को होगी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा..

राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की नई तिथि घोषित हो गई है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने बुधवार देर शाम को ट्वीट कर जानकारी दी कि रीट परीक्षा 26 सितंबर, 2021 को आयोजित करने का निर्णय किया गया है।

डोटासरा ने कहा कि इसमें आर्थिक तौर पर पिछडे़ युवा अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका भी दिया जा रहा है। ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के आवेदन 21 जून, 2021 से 05 जुलाई, 2021 तक स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने कहा, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से इस संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ बहुत जल्द संशोधित अधिसूचना विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक अलग ट्वीट कर जानकारी दी कि राज्य सरकार ने रीट भर्ती 2016 में अंग्रेजी विषय की प्रतीक्षा सूची जारी करने के हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में दायर SLP को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल सकेगी। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को बधाई भी दी है।

बता दें कि रीट परीक्षा 2021 दो बार टल चुकी है। पहले 25 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन परीक्षा निर्धारित थी। इसका जैन समाज ने जबरदस्त विरोध किया था। साथ ही राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान लेते हुए सरकार को तारीख बदलने का निर्देश दिया था।वहीं, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने भी परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद इसे 20 जून के लिए निर्धारित कर दिया गया था। 

इसके बाद कोरोना महामारी की दूसरी लहर और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा के बजट सत्र में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका देने की घोषणा के निर्णय को निष्पादित करने के लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here