इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने CS जून परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड चेक करने के निर्देश
ICSI CS परीक्षा का आयोजन 1 जून से 10 जून 2025 तक किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए संस्थान ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसमें दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक जांच लें। खासतौर पर फोटो, हस्ताक्षर, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा केंद्र, कोर्स और परीक्षा माध्यम जैसी जानकारी को सही ढंग से चेक करें।
ऐसे करें ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड:
- सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “नवीनतम अपडेट” लिंक पर क्लिक करें।
- अब ICSI CS जून एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज पर आवश्यक विवरण दर्ज कर सबमिट करें।
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड की एक प्रति अपने पास रखना न भूलें, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।