आईआईटी मद्रास का स्कूली छात्रों को बड़ा तोहफा, शुरू किए 10 नए ऑनलाइन कोर्स

चेन्नई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने स्कूली विद्यार्थियों के लिए अपने ‘स्कूल कनेक्ट प्रोग्राम’ के अंतर्गत 10 नए ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए हैं। इनमें कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकते हैं। इन कोर्सों का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान, गणित, इंजीनियरिंग, कानून और मानविकी जैसे विषयों में प्रारंभिक जानकारी देना है।

कोर्स की अवधि और प्रारूप

ये सभी कोर्स आठ सप्ताह की अवधि के होंगे। एक वर्ष में तीन बार बैच शुरू किए जाएंगे—अगस्त, अक्टूबर और जनवरी में। छात्र इन कोर्सों के दौरान लाइव क्लास, रिकॉर्डेड वीडियो और असाइनमेंट्स के माध्यम से पढ़ाई करेंगे। इन कोर्सों के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर IIT मद्रास द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

शुरू किए गए 10 कोर्स

  1. डेटा साइंस और एआई का परिचय
  2. इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम का परिचय
  3. आर्किटेक्चर और डिजाइन का परिचय
  4. पारिस्थितिकी का परिचय
  5. विधि का परिचय
  6. एयरोस्पेस की मूल बातें
  7. गणित के खेल और पहेलियाँ
  8. गणित और कंप्यूटिंग के साथ मज़ा
  9. जैविक प्रणालियों में इंजीनियरिंग का परिचय
  10. मानविकी का व्यावहारिक पक्ष

प्रवेश प्रक्रिया और अंतिम तिथि

अगस्त बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित की गई है। इच्छुक छात्र IITM School Connect की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये कोर्स IIT मद्रास के सेंटर फॉर आउटरीच एंड डिजिटल एजुकेशन द्वारा संचालित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here