नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 की प्रारंभिक उत्तर कुंजी मंगलवार को जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर उत्तर कुंजी देख सकते हैं और अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।
अगर किसी उम्मीदवार को उत्तर कुंजी के किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो वह निर्धारित शुल्क के साथ चुनौती दे सकता है। एनटीए ने इसके लिए आपत्ति दर्ज कराने की विंडो भी खोल दी है।
प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपये का शुल्क
जो भी अभ्यर्थी उत्तर कुंजी से असहमति रखते हैं, वे प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क देकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। यह प्रक्रिया 20 जून तक चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम तिथि से पहले अपनी आपत्तियां ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सबमिट कर दें।
13 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा
CUET UG 2025 परीक्षा 13 मई से 3 जून के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित पद्धति से आयोजित की गई थी। एनटीए के अनुसार, इस बार लगभग 13 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा उत्तर कुंजी का इंतजार किया जा रहा था, जिसे अब जारी कर दिया गया है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शुरू की UG एडमिशन प्रक्रिया
CUET UG 2025 की उत्तर कुंजी जारी होने के बीच, दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने भी अपनी अंडर ग्रेजुएट प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति ने आधिकारिक तौर पर यूजी एडमिशन पोर्टल का शुभारंभ किया।
इस वर्ष डीयू की प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जा रही है। पहले चरण की शुरुआत 17 जून से हो चुकी है, जिसमें छात्र प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दूसरा चरण CUET UG के परिणाम घोषित होने के बाद शुरू होगा, जिसमें छात्र अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स का चयन कर सकेंगे।