शिक्षाविद डॉ. हरपाल पंवार नहीं रहे !

अत्यंत दुख एवं विषाद के साथ लिखना पड़ रहा है कि ‘देहात’ के भोपा-मोरना-ककरौली के पूर्व संवाददाता और शिक्षाविद, साहित्यकार डॉ हरपाल पवार पहली मई 2021 को कोरोना से निधन हो गया। श्री पंवार ने अपना करियर ककरौली इंटर कॉलेज में अध्यापक के रूप में आरंभ किया और अपने परिश्रम के बल पर प्रिंसिपल पद पर प्रतिष्ठित हुए। अध्ययन, मनन, लेखन में उनकी अगाघ रुचि थी और ज्ञानार्जन कि इस ललक ने उन्हें डॉक्टर (पीएचडी) बनाया। डॉ. पंवार शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याण देव एवं उनके परम शिष्य स्वामी ओमानंद जी के भक्त थे और उनसे प्रेरित होकर ग्रामीण क्षेत्र में कन्याओं में शिक्षा का प्रकाश फैलाने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त होने के पश्चात ग्राम बेहड़ा सादात में कन्या विद्यालय स्थापित किया जो आज डिग्री कॉलेज का रूप ले चुका है। वे साठ के दशक में ‘देहात’ से जुड़े थे और संवाददाता तथा प्रतिनिधि के रूप में दीर्घकाल तक उन्होंने भोपा क्षेत्र के ग्राममंचल के समाचारों के साथ समसामयिक विषयों पर लेखनी चलाई। उनके निधन से एक उच्च श्रेणी का शिक्षाविद एवं भद्र पुरुष हमारे बीच से उठ गया। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं।

गोविंद वर्मा
संपादक देहात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here