महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर और उससे संबद्ध महाविद्यालयों में 15 फरवरी तक की सभी परीक्षाएं टल गई हैं। यह फैसला श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ को देखते हुए लिया गया। वाराणसी समेत पांच जिलों में 228 कॉलेज हैं, जहां दो लाख से ज्यादा छात्रों को स्नातक और परास्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं देनी हैं। इससे पहले 31 जनवरी से 5 फरवरी तक की परीक्षाएं टाल दी गई थीं।
विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के बीए, बीएससी, बीकॉम सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 फरवरी तक कराई जानी हैं। इसकी समय-सारिणी जारी की गई थी। पीजी के तीसरे, पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा भी 6 फरवरी से शुरू होनी थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सकेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी परीक्षाएं 15 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दी है। विश्वविद्यालय से पांच जिलों (वाराणसी, सोनभद्र,चंदौली, मिर्जापुर, भदोही) के 228 कॉलेज संबद्ध हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
15 फरवरी तक की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। जल्द ही नई समय-सारिणी जारी की जाएगी। परीक्षा स्थगित किए जाने की जानकारी सभी प्राचार्यों, अधिकारियों को दी गई है। -दीप्ति मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक
किस जिले में हैं कितने कॉलेज
- वाराणसी- 133
- चंदौली- 95
- भदोही- 26
- मिर्जापुर- 95
- सोनभद्र- 50
काशी विद्यापीठ में कल होगी मिड टर्म परीक्षा
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य विभाग में स्किल डेवलपमेंट एंड एनजीओ मैनेजमेंट के छात्रों की मिड टर्म परीक्षा सात फरवरी को होगी। विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. महेंद्र मोहन वर्मा ने बताया कि राजाराम शास्त्री सभागार में दोपहर 12 बजे से परीक्षा होगी। विद्यार्थियों को होम असाइनमेंट भी इसी तिथि तक जमा करना होगा। वहीं, मेजर (एनईपी) स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-25 की मिड टर्म परीक्षा 17 फरवरी को होगी। परीक्षा दोपहर बजे से होगी। इसमें सभी विद्यार्थियों का शामिल होना जरूरी है। उन्हें परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले उपस्थित होना होगा। परीक्षा में शामिल न होने वालों की दुबारा परीक्षा नहीं होगी।