पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम समेत पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान आज!

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है। इसी कड़ी में आज शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के चुनावों की तारीख का ऐलान कर देगा। 

इससे पहले गुरुवार को निर्वाचन आयोग में उप आयुक्त और पश्चिम बंगाल के प्रभारी डॉ. सुदीप जैन ने बंगाल के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था, कोरोना संकट और चुनावी तैयारियों पर मंथन किया था। अब इस रिपोर्ट के बाद पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों के ऐलान का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। सुदीप जैन ने कोलकाता में गुरुवार को पूरे दिन पश्चिम बंगाल में कोरोना, राजनीतिक तनाव, सुरक्षा व एहतियाती उपायों को लेकर राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। 

राज्य के पुलिस महानिदेशक, सभी संभाग के आयुक्तों यानी डिविजनल कमिश्नर, सभी आंचलिक पुलिस महानिरीक्षक यानी आईजी, डीएम और एसपी के साथ हुई बैठकों में ताजा हालत की जानकारी ली और तदनुसार निर्देश भी दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here