पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी घायल, तीन को भेजा जेल

मेरठ में दौराला पुलिस की टोल प्लाजा के पास तीन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाश साधारणपुर से एक किसान को बंधक बनाकर तीन भैंस लूटकर भाग रहे थे। बदमाशों ने घेराबंदी होते देख दौराला पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। 

पुलिस ने तीन बदमाशों को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस ने घायलों को उपचार दिलाने के बाद तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया।

थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्हें सूचना मिली की तीन बदमाश इंचौली थाना क्षेत्र के साधारणपुर गांव से एक किसान को बंधक बनाकर तीन भैंस लूटकर भाग रहे हैं। इस पर दौराला पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस को टोल प्लाजा के पास बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। जिस पर बदमाशों की पुलिस ने घेराबंदी की।

वहीं खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर दौराला पुलिस ने भी फायरिंग की। फायरिंग में गांव भानवाड़ा, थाना रतनपुरी जिल मुजफ्फरनगर निवासी जीशान पुत्र सोफिन व गांव खरदौनी थाना इंचौली निवासी खलील पुत्र आसी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों के अलावा पुलिस ने हरथला थानाा सिविल लाइन मुरादाबाद निवासी अजीम पुत्र शमी खान को भी गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई भैंस, दो तमंचे 315 बोर, चार खोखा कारतूस, 10 जिंदा कारतूस, एक गाड़ी बरामद की। पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ की। जिसमें अन्य बदमाशों के नाम प्रकाश में आए। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here