केरल : पीएफआई के समर्थन में नारे लगाने पर 18 और लोग गिरफ्तार

तिरुवनंतपुरम:केरल के अलापुझा (Alappuzha) में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) की रैली में लगाए गए विवादित नारे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने शुक्रवार को 18 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस पर बोलते हुए जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मार्च के आयोजकों और पीएफआई के पदाधिकारियों सहित 18 लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने और 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। कुछ आयोजक और अन्य पदाधिकारी हैं। अभी तक हमने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।’’ आपको बता दें कि PFI की रैली में एक नाबालिग द्वारा विवादित नारे लगाए गए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसे लेकर बहुत बवाल भी हुआ था। 

बच्चे को पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, केरल पुलिस ने शनिवार को अशकर अली को कोच्चि के पल्लुरथी से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अशकर अली उस नाबालिग का पिता है जिसने वायरल वीडियो में विवादित नारे लगाए थे। गिरफ्तार शख्स को पुलिस अब अलाप्पुझा पुलिस को सौंप देगी।  

केरल उच्च न्यायालय ने पुलिस को दिए निर्देश

मामले में केरल उच्च न्यायालय ने पुलिस को निर्देश दिए थे कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए और जिन लोगों ने नारे लगाए थे उन के खिलाफ जांच हो। इससे पहले केरल पुलिस ने कार्रवाई कर दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया था। इन में वायरल वीडियो में नाबालिग को कंधे पर ले जाने वाला एराट्टुपेट्टा निवासी अनस पहला शख्स था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

पुलिस ने कार्रवाई के रुप में मंगलवार को पीएफआई अलापुझा के जिलाध्यक्ष नवास वंदनम (Nawas Vandanam) और जिला सचिव मुजीब (Mujeeb) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 ए के तहत अभद्र भाषा के तहत केस दर्ज किया है। यहां वीडियो देखें।

क्या था पूरा मामला

आपको बता दें कि वायरल इस वीडियो में यह देखा गया था कि पीएफआई के इस रैली में एक छोटा बच्चा एक शख्स के कंधे पर बैठे हुए नारा लगा रहा है। नारे में वह हिन्दुओं और इसाईयों को टारगेट करते कह रहा है, ‘अपने घर पर चावल, फूल और अंतिम संस्कार के सारे समान का इंतजाम करके रखो, कुछ भी मत भूलना, कुछ भी मत भूलना, तुम्हारा काल बनकर हम तुम्हारे पास आ रहे हैं।’ 

इंडिया टीवी के एक खबर के मुताबिक, इस रैली में यह भी नारा लगा था, ‘हम बाबरी और ज्ञानव्यापी दोनों में एक दिन सजदा जरूर करेंगे, इंशाअल्लाह, संघियों तुम इस बात को समझ लो।” 

इस खबर में यह नारा लगे का भी दावा किया गया है। नारे में कहा गया है, “ना हम पाकिस्तान जाएंगे और न ही बांग्लादेश जाएंगे, इसी देश की 6 फीट जमीन में ही दफन होंगे,लेकिन संघियों तुम ये याद रखना हम मिटने से पहले तुम्हें मिटाकर जाएंगे।’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here