जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू कश्मीर में दो अलग अलग जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. शोपियां और बडगाम में सुरक्षाबलों का आतंकियों के साथ एनकाउंटर चल रहा है. बडगाम एनकाउंटर में एक एसपीओ शहीद हो गया है, जबकि एक अन्य घायल हो गया है. वहीं शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादियों को मार गिराया है. बडगाम में अभी भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी चल रही है. वहीं शोपियां में एनकाउंटर खत्म हो गया और फिलहाल तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, बडगाम के बीरवाह इलाके में आज सुबह आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई. सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया. फिलहाल एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया है. कश्मीर जोन पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि बडगाम में चल रहे ऑपरेशन में एक एसपीओ मोहम्मद अल्ताफ की जान चली गई और एसजी सीटी मंज़ूर अहमद घायल हो गए हैं.

उधर, शोपियां में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया है. देर रात शोपियां के बडीगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड शुरू हुई. सुरक्षाबलों को इलाके में 2 से आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया.

इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. रातभर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरे रखा और आज तड़के तीन आतंकी मार गिराए हैं. सुरक्षाबलों ने 2 AK-47 और एक पिस्टल बरामद की है. आईजीपी कश्मीर, विजय कुमार ने बताया कि शोपियां में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा के थे. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान (operation) जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here