मुजफ्फरनगर। तितावी पुलिस की हाइवे पर खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के साथ मुठभेड़ हो गयी। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके साथी को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के पास से तमंचों, 3500 रूपये की नगदी, तेल चोरी करने के उपकरण और कार बरामद की है। तितावी थानाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि रात्रि में पुलिस गश्त कर रही थी। मुकन्दपुर झाल के पास की पुलिस की होटल और ढाबों पर खड़े होने वाले वाहनों से तेल चुराने वालों बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। उन्होंने बताया कि कई दिन पहले अज्ञात चोरों ट्रक से 200 लीटर डीजल चोरी कर लिया था, जिसका मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी। शनिवार रात पुलिस ने मुकुन्दपुर झाल के पास कार सवार बदमाशों को घेरा था। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आकिब निवासी मौहल्ला कश्यपपुरी गढ़ी पुख्ता घायल हो गया। जबकि खुशी मोहम्मद निवासी अम्बेहटा झिंझाना को कांबिग के दौरान दबोच लिया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भिजवा दिया है।