ENG vs NZ: रॉस टेलर ने पकड़ा जो रूट का कैच, फिर किया कुछ ऐसा कि फैन्स करने लगे तारीफ

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन कीवी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को मात्र 275 रनों पर ही समेट दिया। टीम की तरफ से तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 43 रन पर छह विकेट झटककर अपनी टीम को पहली पारी में 103 रन की बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच के तीसरे दिन बारिश और खराब मौसम की वजह से एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी थी। चौथे दिन इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने कप्तान जो रूट का विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया। काइल जैमीसन की गेंद पर उनका विकेट अनुभवी रॉस टेलर ने लिया। हालांकि क्लीन कैच के बाद भी टेलर ने अंपायर से कंफर्म करना जरूरी समझा।

हालांकि बाद में जब अंपायर ने रिप्ले में चेक किया तो उन्हें इस कैच में कोई दिक्कत नजर नहीं आई। रॉस टेलर के इस फैसले के बाद क्रिकेट फैन्स खेल भावना के लिए उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। न्यूजीलैंड को इस सीरीज के बाद भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। यह मैच 18 से 22 जून के बीच साउथैम्प्टन के एजिस बाउल में खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम पहले ही एजिस बाउल में मौजूद है। टीम ने शनिवार से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

टेलर ने जैमीसन की जिस गेंद पर कैच पकड़ा, वह गेंद अंदर की तरफ आई थी, जिससे रूट को यह गेंद खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसी के साथ उनकी 42 रनों की पारी का अंत हो गया। रूट ने अपनी इस पारी में 113 गेंदों का सामना किया और पांच चौके जड़े। इस पारी में इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने सर्वाधिक 132 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से साउदी के बाद सबसे ज्यादा विकेट जैमीसन को ही मिले। दोनों ने मिलकर कीवी टीम के नौ विकेट झटके। न्यूजीलैंड टीम को 275 रनों पर समेटने के बाद कीवी टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं और उसके पास 165 रन की कुल बढ़त हो गई है। इस मैच का रिजल्ट निकलने के चांस बेहद कम हैं क्योंकि मैच में अब बस एक दिन का समय बाकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here