मेरठ में इंजीनियर की बेटी का अपहरण, तीन करोड़ मांगी फिरौती

जल निगम में इंजीनियर महबूब हक की सात साल की बेटी का सोमवार दोपहर को दिनदहाड़े घर के दरवाजे से अपहरण कर लिया गया। बदमाश सेंट्रो कार से बच्ची को लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने इंजीनियर को कॉल करके तीन करोड़ फिरौती मांगी। एसएसपी, एसपी सिटी समेत पुलिस का पूरा अमला बच्ची की तलाश में जुट गया। दो घंटे बाद बच्ची खुद घर पहुंच गई। उसने बताया कि बदमाश उसे घर से कुछ दूर पेड़ के पास छोड़ गए। घटना के खुलासे के लिए पुलिस जांच में जुटी है। 

UP News: Engineer's daughter kidnapped in Meerut, ransom of Rs 3 crores demanded

मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले के सहपुर गांव निवासी महबूब हक शास्त्रीनगर सेक्टर नौ में पत्नी उमअबीबा और इकलौती बेटी मायसा के साथ रहते हैं। महबूब जल निगम में जूनियर इंजीनियर हैं। बेटी मायसा सेंट थॉमस स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ती है। रोजाना की तरह मायसा सोमवार को स्कूल गई थी। 

UP News: Engineer's daughter kidnapped in Meerut, ransom of Rs 3 crores demanded

दोपहर को बच्ची के स्कूल से आने के समय इंजीनियर महबूब भोला झाल पर किसी निर्माण साइट पर थे।  तभी उनके मोबाइल पर कॉल आई कि ‘तुम्हारी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। उसकी सलामती चाहते हो तो तीन करोड़ का इंतजाम कर लो।’ पुलिस को इसके बारे में मत बताना। फिरौती की रकम कहां और कैसे देनी है, ये हम बाद में बताएंगे। फोन कटने के बाद दोबारा महबूब पर फोन आया कि पैसे तुमको नहीं लेकर आने हैं, ड्राइवर को भेजना। महबूब ने तुरंत घर पर कॉल किया तो पत्नी ने मायसा के घर नहीं आने की जानकारी दी।

UP News: Engineer's daughter kidnapped in Meerut, ransom of Rs 3 crores demanded

फुटेज चेक कर रही थी पुलिस, घर पहुंची मासूम
घर के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की गई तो एक नकाबपोश युवक बच्ची को गेट पर टेंपो से उतारकर पहले गेट तक ले जा रहा है, इसके बाद वो उसे लेकर सेंट्रो में जाता नजर आया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पूरे मामले की जानकारी के बाद नौचंदी थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच टीम को लगाकर शहर में चेकिंग शुरू करा दी।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एसपी क्राइम बच्ची के घर पहुंचकर परिजन से बात करके सीसीटीवी फुटेज चेक करा रहा थे। इसी बीच दो घंटे बाद बच्ची खुद ही घर पहुंच गई। पुलिस की पांच से ज्यादा टीमें आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी की फुटेज चेक कर रही हैं।

UP News: Engineer's daughter kidnapped in Meerut, ransom of Rs 3 crores demanded

ये बोले एसएसपी
संदेह के घेरे में आए कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। बच्ची का अपहरण फिरौती लेने के इरादे से किया गया या फिर इसके पीछे कोई दूसरी वजह है। इन सब बिंदुओं पर जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
– डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here