इंग्लैंड की भारत में सबसे बड़ी जीत, यह हैं चेन्नई टेस्ट की 10 बड़ी बातें

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पांचवे दिन इंग्लैंड ने भारत को ब्रिस्बेन जैसा करिशमा नहीं दोहराने दिया। इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 227 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली है। चेन्नई में खेले इस टेस्ट में कई बातें दिलचस्प है। इंग्लैंड के लिए तो यह मैच यादगार हो ही गया, हार के बावजूद कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी यह मैच जाना जाएगा।

जानते हैं इस मैच की दस बड़ी बातें 

– यह टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से इंग्लैंड की भारत में भारत पर सबसे बड़ी जीत है।

– जो रूट ने 218 रन बनाकर किसी भी इंग्लैंड कप्तान द्वारा भारत में टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

–  पहली पारी में भारत के सभी बल्लेबाज कैच आउट हुए। ऐसा कम देखा जाता है। 

– इशांत शर्मा ने इस मैच में 300 विकेट लिए। अब वह सिर्फ तेज गेंदबाज जहीर खान और कपिल देव से पीछे हैं। 

– चौथी पारी में विराट कोहली का यह सातवां अर्धशतक है।  

– पिछले 20 साल में इंग्लैंड ने पहली बार भारत  में टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ली। 

– इंग्लैंड का भारत में जीत का लंबा इंतजार खत्म हुआ। इससे पहले इंग्लैंड ने 2013 में मुंबई में टीम इंडिया को हराया था। 

– आर अश्विन ने दूसरी पारी में रोरी बर्न्स को पहली गेंद पर आउट किया। टेस्ट इतिहास में यह करने वाले वह तीसरे गेंदबाज है। 

– भारत की यह भारतीय पिच पर 3 साल बाद मिली हार है। इससे पहले भारत नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारा था। 

– इंग्लैंड की यह विदेशी जमीन पर लगातार पांचवी टेस्ट जीत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here