‘बेबी गर्ल, मेरी लाल परी’… सुकेश ने जेल से जैकलीन को लिखा खत, भेजा करोड़ों का गिफ्ट

2015 से ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर सुर्खियों में है। वह अक्सर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को पत्र लिखते या उपहार भेजने को लेकर चर्चा में रहता है। ताजा मामला एक और पत्र से जुड़ा है, जिसमें सुकेश ने न केवल जैकलीन को संबोधित किया, बल्कि उन्हें एक खास तोहफे की भी पेशकश की है।

फिलहाल मंडोली जेल में बंद सुकेश ने जैकलीन को ‘बेबी गर्ल’ और ‘लाल परी’ कहकर संबोधित करते हुए पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने जैकलीन के कांस फिल्म फेस्टिवल में हुए हालिया प्रदर्शन की तारीफ की है।

‘हाउसफुल-5’ और ‘लाल परी’ की भी की प्रशंसा

अपने पत्र में सुकेश ने जैकलीन की फिल्म ‘हाउसफुल-5’ और उसमें शामिल गाने ‘लाल परी’ की सराहना करते हुए लिखा कि वह उनकी उपस्थिति और संगीत वीडियो से बेहद प्रभावित हैं। साथ ही उन्होंने एक भव्य सरप्राइज का भी जिक्र किया है।

जन्मदिन पर देने का वादा किया अनोखा तोहफा

सुकेश ने खुलासा किया कि जैकलीन के लिए उन्होंने एक विशेष रूप से कस्टमाइज की गई टेस्ला साइबरट्रक खरीदी है, जिसे वह उनके जन्मदिन से पहले भारत मंगवाएंगे। उन्होंने लिखा कि यह तोहफा जैकलीन की उपलब्धियों का उत्सव है और वह चाहते हैं कि जैकलीन दुनिया की पहली महिला हों जिनके पास इस तरह की अनोखी गाड़ी हो।

भावनात्मक अंदाज़ में लिखी बातें

पत्र में सुकेश ने लिखा, “दुनिया भले ही मेरे प्यार को समझे या न समझे, लेकिन मेरे लिए सिर्फ तुम मायने रखती हो। मैं तुम्हें खास महसूस कराना चाहता हूं। जो लोग हमारे रिश्ते पर सवाल उठाते हैं, एक दिन वही हमारी कहानी को इतिहास कहते नज़र आएंगे।”

इस प्रकार सुकेश एक बार फिर अपने बयान और भावनात्मक अंदाज के चलते चर्चा में आ गए हैं, जबकि जैकलीन अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here