दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की फिल्म सरदार जी 3 लगातार विवादों में बनी हुई है। भारत में फिल्म के टीज़र और ट्रेलर रिलीज के बाद इसे लेकर विरोध शुरू हो गया था। इसके चलते फिल्म निर्माताओं ने देश में फिल्म रिलीज न करने का फैसला लिया।
अब पाकिस्तान से इस फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने सरदार जी 3 को मंजूरी दे दी है। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद इसे लेकर विवाद और भी तेज हो गया था, खासकर इसमें पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर की प्रमुख भूमिका को लेकर।
गौरतलब है कि विवाद के केंद्र में पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी है, जिसे लेकर भारत में कुछ समूहों ने नाराज़गी जताई थी और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।