कर्नाटक सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को आश्वस्त किया है कि यदि अभिनेता कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ राज्य में प्रदर्शित होती है, तो सिनेमा घरों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब कमल हासन के एक बयान को लेकर कन्नड़ भाषी समुदाय में नाराज़गी फैल गई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। इस निर्णय को चुनौती देते हुए कमल हासन ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।