जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश में शोक में है. इस हमले के बाद सिर्फ बॉलीवुड सितारों ने ही नहीं, कई पाकिस्तानी स्टार्स ने भी दुख जताया है. हालांकि, इस हमले का असर अब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग हिंदी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर पड़ता दिख रहा है. आतंकी हमले के बाद देश में गुस्से का माहौल है. लगातार मांग की जा रही है कि फवाद खान की फिल्म पर रोक लगाई जाए. इसी बीच एक्टर ने इस टैरर अटैक पर रिएक्शन दिया है.
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पहलगाम हमले को लेकर एक स्टोरी शेयर की है. इसमें वो हमले की निंदा करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, उनकी स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. साथ ही लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. X पर वायरल इस पोस्ट पर लोगों ने लिखा कि- कुछ भी कर लो फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे.
फवाद खान ने पहलगाम हमले पर जताया दुख
पाकिस्तानी एक्टर ने लिखा कि- ”पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है. हमारी दुआ पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए साथ है. इस मुश्किल घड़ी में हम उनके साथ हैं.” दरअसल इस आतंकी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई. इससे पहले हानिया आमिर समेत कई और पाकिस्तानी स्टार्स ने भी हमले पर रिएक्शन दिया था. दरअसल यह हमला फवाद खान की अपकमिंग फिल्म पर मुसीबत बनता जा रहा है. लोगों का कहना है कि- क्यों पाकिस्तानी एक्टर्स को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में वेलकम किया जा रहा है.

2016 में हुए ‘उरी अटैक’ के बाद भारत सरकार ने कई सख्त कदम उठाए थे. यहां तक कि हिंदी सिनेमा ने पाकिस्तानी कलाकारों के लिए दरवाजे बंद कर दिए थे. लंबे वक्त बाद दोबारा पाकिस्तानी स्टार्स ने काम करना शुरू किया. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान’ अबीर गुलाल’ नाम की एक हिंदी फिल्म से वापसी कर रहे हैं. इसमें उनके साथ वाणी कपूर हैं, लेकिन अब उनकी फिल्म को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. वहीं, कुछ लोगों ने लिखा कि- डायरेक्टर पाकिस्तान वालों के साथ क्यों काम करना चाहते हैं. हम अपने ही दुश्मन बने बैठे हैं.