हाल ही में टेलीविजन जगत के लोकप्रिय जोड़े पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने कुछ नज़दीकी लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। लेकिन अब एक नया मोड़ सामने आया है, जिसमें खुद इस कपल पर एक फिल्म निर्माता ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।
गोवा में किया गया बंधक, आरोप फिल्म निर्माता का
बंगाली फिल्ममेकर श्याम सुंदर डे ने दावा किया है कि गोवा में छुट्टियों के दौरान उन्हें पूजा और कुणाल ने अगवा कर एक विला में चार दिनों तक जबरन कैद में रखा और उन पर पैसों की उगाही की गई। इस मामले में उनकी पत्नी मालबिका डे ने गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
सड़क पर रोकी गई कार, पूजा को देख कर हट गया डर
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में डे ने बताया कि गोवा में एक दिन उनकी कार को एक काली जैगुआर ने रास्ते में रोका। उसमें से उतरे दो लोगों ने उन्हें बाहर निकलने को कहा। पहले तो उन्होंने मना किया, लेकिन जब उन्होंने पूजा बनर्जी को देखा, जिन्हें वह बहन समान मानते थे, तो उन्होंने कार से बाहर आना स्वीकार कर लिया।
विला में कैद कर, लगातार दी जाती रही धमकियाँ
फिल्ममेकर का कहना है कि उन्हें अंबर विला ले जाया गया, जहां 1 जून से 4 जून तक जबरन बंद रखा गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार पूजा और कुणाल से मुक्त करने की अपील की, लेकिन हर बार उन्हें धमकियाँ दी गईं।
कथित मारपीट और कागजात पर दबाव
श्याम सुंदर डे के मुताबिक, कुणाल वर्मा और कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उन पर संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने का दबाव डाला। उनका आरोप है कि दोनों मोबाइल फोन भी छीन लिए गए, हालांकि एक फोन इसलिए छोड़ा गया ताकि वह पैसों की व्यवस्था कर सकें।
बाथरूम से बनाया वीडियो, पत्नी को दी जानकारी
उन्होंने किसी तरह बाथरूम में छुपकर एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे अपनी पत्नी को भेजा। मालबिका डे ने तत्काल पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद 4 जून को पुलिस ने श्याम सुंदर को सुरक्षित बाहर निकाला।
23 लाख रुपये देने का आरोप, जांच जारी
मालबिका का कहना है कि उनके पति पर न केवल वीडियो रिकॉर्ड करवाया गया, बल्कि 64 लाख रुपये नहीं देने पर नारकोटिक्स मामले में फंसाने की धमकी भी दी गई। आरोप है कि इस दौरान करीब 23 लाख रुपये पूजा और कुणाल को दिए गए, जिसमें पूजा की असिस्टेंट को दिया गया कैश और दोनों के खातों में हुए RTGS ट्रांसफर शामिल हैं।
पूजा और कुणाल वर्मा से इस मामले पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने केवल इतना कहा कि वे जल्द ही अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे। फिलहाल, गोवा पुलिस इस प्रकरण की जांच में जुटी है।