मुंबई। अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के निधन को लेकर पुलिस जांच में नई जानकारी सामने आई है। शुक्रवार रात हुए इस हादसे को लेकर अंबोली पुलिस की जांच में सामने आया है कि शेफाली उपवास के दौरान कुछ दवाएं और एक इंजेक्शन लेने के बाद अस्वस्थ हो गई थीं। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई गई है कि खाली पेट दवाओं के सेवन के चलते उनका ब्लड प्रेशर गिर गया, जिससे उन्हें चक्कर आए और गिरने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई।
उपवास में दवा लेने से बिगड़ी तबीयत
पुलिस के अनुसार, अभिनेत्री ने शुक्रवार को अपने घर में आयोजित पूजा के चलते उपवास रखा था। इसी दौरान उन्होंने कथित तौर पर जवां दिखने के लिए एक इंजेक्शन लिया और रोजाना ली जाने वाली कुछ अन्य दवाएं भी खाईं। खाली पेट दवा लेने से उनका रक्तचाप काफी नीचे चला गया और वे कांपने लगीं। परिवार के सदस्यों ने उन्हें तत्काल अंधेरी स्थित बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां रात करीब 11:15 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
10 लोगों से पूछताछ, नमूने जब्त
अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के तहत अब तक अभिनेत्री के पति पराग त्यागी, माता-पिता और घरेलू स्टाफ सहित कुल 10 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस को अब तक किसी आपराधिक साजिश या संदिग्ध गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं। फोरेंसिक टीम ने घर से दवाइयों, इंजेक्शन और अन्य जरूरी वस्तुओं के सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेज दिए हैं।
आकस्मिक मौत का मामला दर्ज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अभिनेत्री की मृत्यु की सूचना शुक्रवार देर रात करीब एक बजे पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया।