बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और डांस परफॉर्मर नोरा फतेही रविवार की शाम मुंबई एयरपोर्ट पर बेहद भावुक स्थिति में दिखाई दीं। आमतौर पर अपने स्टाइलिश लुक और आत्मविश्वास के लिए पहचानी जाने वाली नोरा इस बार काली ड्रेस और सनग्लासेस में बेहद शांत और उदास दिखीं। उनकी आंखों से छलकते आंसू उनके भावनात्मक हालात को साफ जाहिर कर रहे थे।
निधन की आशंका, सोशल मीडिया पर जताई संवेदना
बताया जा रहा है कि नोरा की करीबी रिश्तेदार, संभवतः उनकी आंटी का निधन हो गया है, जिसके चलते वह भावुक हो उठीं। एयरपोर्ट पर नजर आने से पहले उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर “इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैहि राजिउन” लिखकर पोस्ट साझा की थी, जिससे उनके प्रशंसकों के बीच चिंता की लहर दौड़ गई। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है।
फैन के साथ सुरक्षा कर्मी की सख्ती का वीडियो वायरल
नोरा की उपस्थिति से जुड़ा एक और वीडियो भी चर्चा में है। एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स और फैंस की भीड़ के बीच जब एक प्रशंसक ने सेल्फी लेने की कोशिश की, तो उनके सुरक्षाकर्मी ने उस फैन को जोर से पीछे धकेल दिया। यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ यूज़र्स इसे अनुचित व्यवहार बता रहे हैं तो कुछ ने सुरक्षा कारणों से इसे सही ठहराया है।
प्रोफेशनल फ्रंट पर भी सुर्खियों में
नोरा हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ में दिखाई दी थीं, जिसमें उन्होंने आयशा ढोंडी का किरदार निभाया था। इस शो में उनके साथ ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर, जीनत अमान, साक्षी तंवर, डिनो मोरिया और मिलिंद सोमन जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं।