भारत में नहीं रिलीज होगी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर आक्रोश चरम पर है. इसका असर ये हुआ है कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल की भारत में रिलीज़ पर रोक लगा दी गई है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने ये जानकारी दी है. इस फिल्म को लेकर पहले से ही विवाद हो रहा था, लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद इसकी रिलीज पर आखिरकार रोक लग गई है. ये फिल्म 9 मई 2025 को रिलीज़ होने वाली थी.

अबीर गुलाल का निर्देशन आर्ती एस बागदी ने किया है. इस फिल्म के जरिए कई सालों के बाद फवाद खान भारतीय फिल्मों में वापसी कर रहे थे. हालांकि अब भारत में इसकी रिलीज पर रोक लग गई है. फिल्म में फवाद और वाणी के अलावा रिद्धी डोगरा, लीजा हेडन, सोनी राजदान, फरीदा जलाल, राहुल वोहरा और परमीत सेठी जैसे कई मशहूर कलाकारों ने काम किया है.

दुबई में हुआ था म्यूजिक लॉन्च

पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इस फिल्म का विरोध किया था. उन्होंने महाराष्ट्र में फिल्म नहीं रिलीज करने को कहा था. हालांकि इन धमकियों के बावजूद मेकर्स फिल्म से जुड़े तमाम इवेंट्स कर रहे थे. इसकी म्यूजिक लॉन्च यूएई में किया गया था. फवाद आखिरी बार साल 2016 में आई करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में नजर आए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here