‘हेड्स ऑफ स्टेट’ की शूटिंग के दौरान प्रियंका को लगी चोट, खुद बताया आंख कैसे बची

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी नई फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट को लेकर चर्चा में हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुकीं प्रियंका अब न सिर्फ बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं, बल्कि अच्छी-खासी फीस भी ले रही हैं। लंबे समय से हिंदी सिनेमा से दूर प्रियंका की भारत वापसी की खबरें भी सुर्खियों में बनी हुई हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने अपनी अपकमिंग फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट की शूटिंग से जुड़ा एक वाकया साझा किया, जिसमें उन्हें चोट लग गई थी। प्रियंका अपने सह-कलाकार जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ लोकप्रिय टॉक शो ‘द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन’ में नजर आईं, जहां उन्होंने सेट पर हुए उस हादसे का जिक्र किया।

कैमरे से टकराकर कट गई आईब्रो

प्रियंका ने बताया कि एक बारिश वाले सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें ज़मीन पर गिरते हुए कैमरे के पास जाना था। लेकिन कैमरा काफी करीब आ गया और संयोगवश उसका कोना उनकी भौंह से टकरा गया, जिससे उनकी आधी आईब्रो कट गई। प्रियंका ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि अगर कैमरा थोड़ा और नीचे होता तो उनकी आंख भी घायल हो सकती थी। उन्होंने शूट पूरा किया, क्योंकि वह दोबारा बारिश में वही सीन नहीं करना चाहती थीं।

2 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

हेड्स ऑफ स्टेट एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जो 2 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की जाएगी। प्रियंका इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा वह जल्द ही साउथ के निर्देशक एस.एस. राजामौली और सुपरस्टार महेश बाबू की आगामी फिल्म SSMB29 में भी नजर आ सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here