भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के आरा स्थित घर में चोरी, 15 लाख के जेवरात और नकदी साफ

भोजपुरी फिल्मों में पावर स्टार के रूप में मशहूर अभिनेता और गायक पवन सिंह के आरा जिले स्थित आवास में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। नगर थाना क्षेत्र के न्यू मारुति नगर में स्थित उनके निजी निवास में अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर प्रवेश किया और करीब 15 लाख रुपये के आभूषण, 15 हजार नकद राशि, लाइसेंसी राइफल की 30 गोलियां और कई कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा ले गए।

घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। उस समय घर में पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह के ससुराल पक्ष के सदस्य मौजूद थे। मंगलवार सुबह जब वे जागे तो चोरी का पता चला, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

खिड़की काटकर घुसे चोर, अलमारी व लॉकर को बनाया निशाना

चोरों ने घर में घुसने के लिए खिड़की को काटकर उखाड़ा और भीतर प्रवेश किया। उन्होंने अलमारी और लॉकर को खोलकर वहां रखे कीमती सामान पर हाथ साफ किया। घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

पुलिस को पेशेवर गिरोह पर संदेह

शुरुआती जांच में पुलिस को संदेह है कि चोरी की इस घटना में किसी संगठित और अनुभवी गिरोह का हाथ हो सकता है। नगर थाने के प्रभारी देवराज राय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

स्थानीय लोगों में बढ़ी चिंता

इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय और चिंता का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब एक प्रसिद्ध कलाकार का घर सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठना स्वाभाविक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here