कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने साल 2024-25 में एक नया रिकॉर्ड बनाया है, ईपीएफओ ने 5 करोड़ से ज्यादा पीएफ क्लेम का सेटलमेंट किया है. जो कि साल 2023-24 में किए गए क्लेम सेटलमेंट से काफी ज्यादा हैं.
केंद्रीय श्रम एंव रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि एम्पलॉय प्राविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन ने एक नया माइलस्टोन स्थापित किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईपीएफओ ने 5 करोड़ से ज्यादा पीएफ क्लेम का निपटारा किया है. वित्त वर्ष 2024-25 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 2,05,932.49 करोड़ रुपये के 5.08 करोड़ क्लेम सेटल किए हैं इसके साथ ही 1.87 करोड़ रुपये के क्लेम ऑटो सेलट हुए हैं. जो कि वित्त वर्ष 2023-24 से ज्यादा है. वित्त वर्ष 2023-24 में ईपीएफओ ने 1,82,838.28 करोड़ रुपये के 4.45 करोड़ का क्लेम सेटल किया था.
क्लेम सेटलमेंट के सिस्टम को बनाया आसान- मनसुख मंडाविया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईपीएफओ ने क्लेम के सेटलमेंट को काफी आसान बना दिया है, जिसकी मदद से ही क्लेम को ज्यादा संख्या में सेटल किया जा सका है. उन्होंने कहा कि हमने ऑटो सेटलमेंट क्लेम की सीमा और कैटेगरी में बढ़ोतरी की है और मेंबर के प्रोफाइल में बदलाव और फंड ट्रांसफर के सिस्टम को भी आसान बना दिया है, जिससे क्लेम सेटलमेंट की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
बिना HR के भी क्लेम हो रहे सेटल
मनसुख मंडाविया ने कहा कि क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया आसान होने से अब सिर्फ 8 फीसदी ऐसे लोग हैं, जिन्हें एचआर की जरूरत पड़ रही है और 48 फीसदी ऐसे हैं, जो बिना कंपनी के खुद ही क्लेम सेटल करवा ले रहे हैं. वहीं, 44 फीसदी ट्रांसफर रीक्वेस्ट ऑटोमैटिक हो रहा है.