हारे हुए नेताओं के लिए ईवीएम एक भूत बन गई है: मंत्री अनिल विज का तंज

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को चुनाव में हारे हुए नेताओं को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चुनाव में हारे और पीटे हुए नेताओं के लिए ईवीएम एक भूत बन गई है. उनके लिए ईवीएम केवल एक बहाना बन गया है. बता दें कि हाल में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उससे पहले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पराजय के बाद विपक्ष की ओर से ईवीएम को निशाना बनाया जा रहा है. विपक्ष की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि ईवीएम में छेड़छाड़ किये जा रहे हैं और छेड़छाड़ कर जीत हासिल की जा रही है.

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर पूछे जाने परउन्होंने बताया कि ईवीएम से देश में इलेक्शन हो रहे हैं. केंद्र में सरकार बनी है, हरियाणा में सरकार बनी है, महाराष्ट्र में सरकार बनी है और दिल्ली में भी सरकार बनेगी और मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि जब कर्नाटक में इसी ईवीएम से कांग्रेस की सरकार बनती है तब क्यों नहीं बोलते, हिमाचल में बनती है कांग्रेस की सरकार तब क्यों नहीं बोलते.

पंजाब में जीत पर क्यों नहीं उठा रहे हैं सवाल?

उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब में ईवीएम से ही आम आदमी पार्टी की सरकार बनी. उस समय वे ईवीएम को लेकर कुछ नहीं बोलते हैं. इसी तरह से जब हरियाणा विधानसभा चुनाव हुआ और कांग्रेस के विधायक जीते गए तो उस समय भी ईवीएम की याद नहीं आई. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि यदि ईवीएम का विरोध करते हैं, तो फिर जीतने के बाद क्यों विधायक पद से इस्तीफा नहीं दे देते हैं.

दिल्ली में बनेगी भाजपा की सरकार, विज का दावा

वहीं, आप सांसद संजय सिंह के बयान कि दिल्ली चुनाव में भाजपा का सफाया होगा पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि सपने लेने का हर आदमी को अधिकार है, लेकिन सपने और हकीकत में जमीन आसमान का अंतर होता है. दिल्ली में इस बार भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है.

बता दें कि दिल्ली में फरवरी के पहले सप्ताह में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. इस चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस अपनी पूरी ताकत लगा रही है. भाजपा की कोशिश है कि इस बार आप को दिल्ली की सत्ता से हटाए और वहीं आप दिल्ली में फिर से वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here