गैंगस्टर की कार्रवाई और शस्त्र लाइसेंस निरस्त होने के बाद पूर्व सांसद ने दिया ये बयान

शामली. कैराना विधायक चौधरी नाहिद हसन और पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद अब तबस्सुम हसन का शस्त्र लाइसेंस भी प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। इस पर पूर्व सांसद तबस्सुम हसन ने कहा कि उनके पति मरहूम सांसद चौधरी मुनव्वर हसन निधन के बाद हमें विरासत में गरीब मजलूमों के हक की आवाज उठाने का काम देकर गए थे। इस तरह कार्रवाई करके हमें नहीं रोका जा सकता है।

पूर्व सांसद ने कहा कि पिछले 12 वर्ष से मैं और मेरा बेटा नाहिद हसन यही काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ जो बिल पास कराया है उसे देशभर के किसान आंदोलित हैं। हमने भी मौजूदा हालात में किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया है और मुजफ्फरनगर महापंचायत व गाजीपुर बॉर्डर पर किसान भाइयों के बीच पहुंचे। मैं भी एक किसान हूं और किसानों के दर्द को अच्छी तरह समझती हूं। वर्तमान सरकार किसान विरोधी नीतियों का विरोध करने वाले नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। उसी तरह से मुझे और मेरे बेटे विधायक चौधरी नाहिद हसन एवं 38 अन्य लोगों के विरूद्ध साजिशन गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई हमें किसानों की आवाज उठाने से रोक नहीं सकती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here