पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रेल सुविधाओं का विस्तार !

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 7 नवम्बर को देवबन्द रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि देवबन्द रेलवे स्टेशन को शीघ्र ही विश्व स्तर का निर्मित किया जाएगा। मंगलवार को रेल मंत्री ने सहारनपुर में घोषणा की कि सहारनपुर-दिल्ली रेल पथ पर शीघ्र ही 130 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ने लगेंगी।

श्री वैष्णव ने यह भी बताया कि संगम एक्सप्रेस का सहारनपुर तक शीघ्र विस्तार होगा अथवा यहाँ से प्रयागराज के लिए नई ट्रेन चलेगी। आपने यह भी बताया कि मेरठ- हस्तिनापुर- बिजनौर के बीच लाइन बिछाने का सर्वे पूरा हो चुका है। 70 किलोमीटर के इस नये रेल पथ की डी.पी.आर तैयार हो रही है जो 6 मास में पूरी हो जाएगी। इसके पश्चात निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी।

मोदी सरकार तीव्र गति से रेल कनेक्टिविटी विस्तार पर जोर दे रही है। दौराला से पानीपत तक नया रेलपथ बनने की तैयारी में है। दौराला से दिल्ली के सराय काले खाँ तक रैपिड रेल चलाने का काम जोर-शोर से चल रहा है। सरकार की इस पहल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लाखों ट्रेन यात्रियों को सुविधा पहुंचेगी और उद्योग एवं कृषि क्षेत्र लाभान्वित होंगे।

गोविंद वर्मा
संपादक ‘देहात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here