फेसबुक इंडिया ने पूर्व IAS अधिकारी राजीव अग्रवाल को नियुक्त किया डायरेक्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी

सोशल मीडिया कंपनी ‘फेसबुक इंडिया’ (Facebook India) ने पूर्व आईएएस अधिकारी राजीव अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कंपनी ने उन्हें पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर बनाया है। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अग्रवाल भारत में फेसबुक के लिए महत्वपूर्ण नीति विकास पहलों (policy development initiatives) को परिभाषित करेंगे और उनका नेतृत्व करेंगे।

अपनी इस भूमिका में वह यूजर्स सेफ्टी, डाटा प्रोटेक्शन और प्राइवेसी व इंटरनेट गवर्नेंस को कवर करने वाली तमाम पहलों का नेतृत्व करेंगे। वह ‘फेसबुक इंडिया’ के वाइस प्रेजिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन को रिपोर्ट करेंगे और भारत की लीडरशिप टीम का हिस्सा होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह इस पद पर अंखी दास की जगह लेंगे, जिन्होंने एक विवाद में फंसने के बाद पिछले साल अक्टूबर में इस्तीफा दे दिया था।

अग्रवाल को भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) के रूप में 26 वर्षों का अनुभव है। वह उत्तर प्रदेश राज्य के नौ जिलों में जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत रहे हैं। एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (वाणिज्य मंत्रालय) में संयुक्त सचिव के रूप में बौद्धिक संपदा अधिकारों (आईपीआर) पर भारत की पहली राष्ट्रीय नीति का संचालन किया और देश के बौद्धिक संपदा कार्यालयों के डिजिटल परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वह अन्य देशों के साथ आईपीआर पर भारत के प्रमुख वार्ताकार होने के अलावा भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार मंच से भी जुड़े रहे हैं। ‘फेसबुक इंडिया’ से पहले ऑनलाइन टैक्सी सेवा प्रदाता ‘उबर’ में पब्लिक पॉलिसी हेड (भारत और दक्षिण एशिया) के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

राजीव अग्रवाल की नियुक्ति के बारे में अजीत मोहन का कहना है, ‘मैं इस बात से उत्साहित हूं कि पब्लिक पॉलिसी टीम का नेतृत्व करने के लिए राजीव हमारे साथ जुड़ रहे हैं। अपनी विशेषज्ञता और अनुभव के साथ राजीव पारदर्शिता, जवाबदेही, सशक्त और सुरक्षित समुदायों (safe communities) के निर्माण के हमारे मिशन को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here