भारी बारिश में छाता पकड़े फाल्गुनी पाठक ने किया परफॉर्म, फैंस ने दिया ‘लीजेंड’ का टैग

नवरात्रि आते ही लोगों को गायिका फाल्गुनी पाठक याद आ जाती हैं। उन्हें नवरात्रि के दिनों में लगातार स्टेज शो करते हुए देखा जाता है। फाल्गुनी, जब महज नौ साल की थी, तब से ही लाइव परफॉर्म कर रही हैं। ‘गरबा और डांडिया की रानी’ के नाम से मशहूर गायिका फाल्गुनी पाठक ने गुरुवार शाम को भारी बारिश के बावजूद मुंबई के लोगों लिए परफॉर्म किया। इसके लिए सभी सिंगर की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

फाल्गुनी पाठक ने स्टेज पर दी परफॉर्मेंस
‘गरबा और डांडिया की रानी’ के नाम से मशहूर गायिका फाल्गुनी पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें स्टेज पर छाता पकड़े हुए परफॉर्म करते देखा जा सकता है। वायरल हो रहे वीडियो में फाल्गुनी बारिश के बीच छाता थामे हुए गाती हुई दिखाई दे रही हैं। फैंस भी सिंगर का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आए और उनके गानों पर थिरकते भी दिखाई दिए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जैसे ही कैमरा स्टेज पर फाल्गुनी के पीछे की स्क्रीन पर जाता है, उनके गुरु श्री अनिरुद्ध की छवि दिखाई देती है। वीडियो में लिखा है, “फाल्गुनी गरबा + बारिश।” वीडियो को सबसे पहले एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, “बारिश हो या धूप, सिर्फ फाल्गुनी पाठक के साथ गरबा उत्सव को कोई नहीं रोक सकता।”

फैंस ने की जमकर प्रशंसा
एक और वीडियो को कैप्शन के साथ साझा किया गया, “बारिश भी उत्साह को कम नहीं कर सकी। फाल्गुनी पाठक ने मंच पर जलवा बिखेरा और मुंबई ने दिल खोलकर डांस किया है।” सिंगर की इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, वाह सच में बहुत मजा आया। फाल्गुनी ने क्या परफॉर्मेंस दी है। दूसरे यूजर ने लिखा, “वह इस उम्र में भी एक असली कलाकार हैं। उन्हें अपने प्रशंसकों की परवाह है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here