फरीदकोट: खुफिया इनपुट के बाद पुलिस ने सरकारी दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ाई

खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद पंजाब के फरीदकोट में सरकारी दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां के मिनी सचिवालय, पुलिस थानों समेत अन्य सरकारी दफ्तरों में न सिर्फ पुलिस का पहरा बढ़ाया गया है बल्कि हर आने जाने वाले व्यक्ति की जांच भी की जा रही है। जानकारी के अनुसार पिछले माह 10 नवंबर को कोटकपूरा में बरगाड़ी बेअदबी मामले के आरोपी व डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रेमी प्रदीप सिंह कटारिया की हत्या के बाद से ही पुलिस काफी चौकस है और बेअदबी केस से संबंधित बाकी आरोपी डेरा प्रेमियों की सुरक्षा बढ़ा दी है। 

एक दिन पहले सोमवार को जिला पुलिस ने मिनी सचिवालय, थाना सिटी, थाना सदर समेत अन्य महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ाई है। मिनी सचिवालय का एक और गेट बंद कर दिया गया है। एक गेट पहले ही बंद किया जा चुका है। अब सरकारी दफ्तरों में आने वाले तमाम अधिकारी, कर्मचारियों व आम लोगों के लिए एक गेट ही खुला रखा है और यहां पर पुलिस हर आने जाने वाले का नाम पता व फोन नंबर नोट कर रही है। इसके अलावा थाना कोतवाली व थाना सदर की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है और इसकी बाहरी दीवारों को भी पर्दे लगाकर ढक दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार जिला पुलिस को खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला है कि देश विरोधी ताकतें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकती हैं। एसएसपी राजपाल सिंह संधू ने बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते ही जिला पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई है ताकि अमन शांति को कायम रखा जा सके। उन्होंने कहा कि यह पुलिस विभाग की रूटीन कार्रवाई होती है और जरूरत के मुताबिक सुरक्षा को घटाया और बढ़ाया जाता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here