किसानों के दिल्ली कूच का आज तीसरा दिन है। मंगलवार को शंभू बॉर्डर पर हुए बवाल के बाद बुधवार को भी तनाव की स्थिति बनी रही। शाम को तय हुआ कि गुरुवार शाम पांच बजे एक बार फिर केंद्र किसानों से बात करेगा। तब तक किसानों ने आगे न बढ़ने का निर्णय लिया है।
सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवान हुए बीमार
टिकरी बॉर्डर से पहले सेक्टर 9 मोड़ पर तैनात बीएसएफ और आईटीबीपी के जवान खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए। लूज मोशन की शिकायत के बाद सभी 11 जवानों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। 5 जवानों को प्रारम्भिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई जबकि 6 जवानो का अभी भी उपचार चल रहा है। बहादुरगढ के गर्ल्स कॉलेज में बीएसएफ की टुकड़ी का ठहराव है।
रेल रोको आंदोलन भी शुरू
पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन शुरू हो गया है। साथ ही सभी टोल भी फ्री करवा दिए गए हैं।
आप ने दो रैलियां कैंसिल की
किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने 18 और 22 तारीख को होने वाली रैलियां स्थगित कर दी हैं।
करनाल में लगा लंबा ट्रैफिक जाम
करनाल में किसान आंदोलन के कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। जिसकी वजह से यात्रियों को दिल्ली में प्रवेश करने में देरी का सामना करना पड़ा रहा है।
शंभू बॉर्डर पर चल रहा लंगर
शंभू सीमा पर आंदोलनकारी किसानों के बीच भोजन तैयार और वितरित किया जा रहा है।