किसानों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी, आज देशभर में निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

किसान एक साल के लंबे समय से भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसके बाद भी सरकार से उनकी सहमति नहीं बन पाई है. इस बीच किसान संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वह देशव्यापी आंदोलन करेंगे. जिसका असर साल 2020-21 में हुए आंदोलन से कहीं ज्यादा होगा. एसकेएम ने अपनी राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक में संघर्ष को तेज करने का फैसला किया. इसके साथ ही आज यानी कि रविवार को किसान ट्रैक्टर मार्च करने वाले हैं.

किसान संगठन कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति ढांचे (एनपीएफएएम) को वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी देने और ऋण माफी की मांग कर रहे हैं.

खनौरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का आज 62वां दिन है. ग्लूकोज चढ़ाने और मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के बाद उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.

आंदोलन को किया जाएगा तेज

एसकेएम ने कहा कि उसने शनिवार को यहां आयोजित अपनी राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक में किसानों के संघर्ष को तेज करने का फैसला किया है. इसके अलावा एसकेएम ने एक बयान में कहा कि सभी लंबित मांगों के समाधान के लिए, 2020-21 में दिल्ली की सीमाओं पर हुए ऐतिहासिक किसान संघर्ष से भी बड़े पैमाने पर देशव्यापी संघर्ष की आवश्यकता है.

चंडीगढ़ में 12 फरवरी को होगी बैठक

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेता रमिंदर सिंह पटियाला ने कहा कि बैठक चंडीगढ़ में होने की संभावना है. यह बैठक प्रदर्शनकारी किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) अपनी मांगों को लेकर केंद्र के साथ बातचीत करने से दो दिन पहले होने वाली है. 12 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के साथ अपनी एकता की तीसरे दौर की वार्ता करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा किसान यूनियनों का एक छत्र निकाय है. जिसने 2020-21 में तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल तक आंदोलन का नेतृत्व किया था.

आज देशभर में ट्रैक्टर मार्च

किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने संयुक्त रूप से 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया था. ट्रैक्टर मार्च दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक भाजपा नेताओं के घर और मॉल के सामने निकाले जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here